Trending Now












बीकानेर,सिंथेसिस के निदेशक मनोज बजाज  के अनुसार तुषार चंदन ने जेईई मैन की परीक्षा में संपूर्ण भारत में एससी केटेगरी में 12वीं कक्षा के साथ 151 वीं रैंक और 99.21 पर्सेन्टाईल अंक प्राप्त की। इनके पिता धनराज मेघवाल लैब टेक्निशियन व माता मूमल अध्यापिका है। इसी प्रकार स्नेह राठी ने सामान्य श्रेणी में 12वीं कक्षा के साथ आल इंडिया 6327 रैंक और 99.31 पर्सेन्टाईल अंक प्राप्त की । अन्य उच्च रैंक वाले विधार्थियों में रिया शर्मा ने जनरल (ई.डबल्यु.एस.) श्रेणी में 1829 वीं रैंक और ओबीसी में योगेश देपावत ने 3201 रैंक प्राप्त कि है। इसी प्रकार 97 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में आयूष चौहान ,रोहित राठी, सुचिता कुमारी,अंशुमान सिंह गुर्जर, जोधपुर के रवि चारण, श्रीगंगानगर की जांशी बिश्नोई, देवकिशोर व्यास, नेहा गोदारा, नागौर की अक्षिता बेनीवाल और मानसी सेवग मुख्य है।
विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। सभी गुरूजनों ने बच्चों को जेईई एडवांस के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Author