Trending Now

 

 

 

 

जयपुर में हो रहे पारीक समाज के पारीक ओलम्पयार्ड में पूरे राजस्थान से 16 टीम खेलने जयपुर गई हुई थे जिसमे बीकानेर के अंडर 19 खेलने वाले तुषार बोहरा भी भाग लेने जयपुर गए हुवे थे। अपनी टीम पारीक रॉकर्स के चार में से तीन मैच में मेन आफ दा मैच रहे।ओर इस से पहले तुषार स्टेट अंडर 19 भी खेल चुके है। तुषार ने आज 3 विकिट लेकर नाबाद रहे ओर समाज और राजस्थान में होने वाले अन्य टूर्नामेंट में भी तुषार अक्सर खेलते है। आज फिर तुषार ने अपनी टीम पारीक रॉकर्स को सेमीफाइनल में पहुंचा कर अपनी काबिलियत बरकार रखी।

Author