Trending Now












बीकानेर। नकल की दुनिया के सरगना तुलछाराम कालेर व उसके साथियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। गंगाशहर पुलिस ने तुलछाराम को 10 नवंबर तक के लिए रिमांड पर ले रखा है। वहीं 32 वर्षीय सीताराम पुत्र गणेशाराम जाट निवासी नाथवाणा हाल हनुमान कॉलोनी लूणकरणसर व 35 वर्षीय सहीराम पुत्र अन्नाराम जाट निवासी लालेरा लूणकरणसर हाल तिलकनगर बीकानेर दो दिन के रिमांड पर हैं। मामले की जांच कर रहे गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में तुलछाराम ने 25 अभ्यर्थियों से सौदेबाजी की बात स्वीकार की है। इस पूरे खेल में राजाराम पर तुलछाराम को पेपर वाट्सअप करने की जिम्मेदारी दी गई थी। राजाराम से पेपर मिलने के बाद तुलछाराम उसे हल करता और मोबाइल डिवाइस के माध्यम से एक साथ सभी अभ्यर्थियों से कनेक्ट होकर उत्तर बता देता। राजाराम लूणकरणसर की आदर्श हैप्पी स्कूल चलाता है। सहीराम और राजाराम का आपस में संपर्क था। उधर सहीराम का कालेर से भी संपर्क था। सहीराम ने ही राजाराम का कालेर से संपर्क करवाया। कालेर ने इस मध्यस्थता के बदले सहीराम को इलेक्ट्रॉनिक चप्पल निशुल्क दी व नकल भी निशुल्क करवाना तय हुआ।
बता दें कि कालेर एक अभ्यर्थी से 7 लाख रूपए में सौदा करता था। अब तक उसने 25 अभ्यर्थियों से सौदेबाजी कबूली है। इन 25 अभ्यर्थियों के नाम भी पुलिस के पास आ चुके हैं। ऐसे में पौने दो करोड़ के खेल की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस पूछताछ में और भी अभ्यर्थियों से सौदेबाजी उजागर हो सकती है। वहीं दूसरी ओर पटवार परीक्षा में नकल करवाने की योजना से तुलछाराम ने इंकार किया है। पुलिस के अनुसार तुलछाराम रीट परीक्षा के वक्त से फरार था, उसके मोबाइल बंद थे। ऐसे में उसके पौरव कालेर से संपर्क नहीं थे। पटवार परीक्षा में नकल का पूरा गेम पौरव कालेर का ही बताते हैं। पौरव भी फरार चल रहा है, हालांकि उसकी पत्नी भावना को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेसी करवा दिया था। पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल तुलछाराम कालेर की डीवाईएसपी पत्नी का है। पुलिस के अनुसार तुलछाराम की पत्नी पुलिस विभाग में आरपीएस है तथा बतौर सीओ पोस्टेड है। सवाल यह है कि आमजन को कानून के पंजे में कैद करने वाली आरपीएस लंबे समय से नकल व धांधली से परीक्षाएं पास करवाने वाले गैंग के मास्टर माइंड अपने पति तुलछाराम कालेर को क्यूं जेल तक नहीं पहुंचवा सकी। पुलिस भी अब तक आरपीएस तक जाने में कतरा रही है। अब देखना यह है सिस्टम को दीमक की तरह चाटने वाले तुलछाराम से पुलिस क्या क्या उगलवा पाती है।

Author