Trending Now




जयपुर। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान के मु यमंत्री अशोक गहलोत हाईकमान के निर्देश के बाद राजनीतिक संतुलन बनाने की कोशिश करेंगेे। जिसमें जातिगत समीकरणों सरकार बचाने और रा’य सभा में पार्टी के पक्ष में मतदान करने वाले के साथ निर्देलिय व बसपा विधायकों को भी समयोजित किया जायेगा। सभी संभागों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलेगा वहीं सचिन पायलट गुट के विधायकों को भी म ंत्री बनाया जाएगा।
संभावति मंत्रियों में दो डिप्टी सीएम हो सकते है जिनमें एक नाम डॉ. सी.पी. जोशी का भी है जो वर्तमान में विधासभा अध्यक्ष है। इसके अलावा राजपूत नेता दीपेन्द्र सिंह शेखावत, डॉ. महेश जोशी, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, राजेन्द्र सिंह गुड़ा, बीकानेर संभाग के जाट नेता नरेन्द्र बुढानियां, गुरमीत सिंह कुनर, हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा, विश्ववेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र आलो,रामलाल जाट, शकुन्तला रावत, जाहिदा, मुरीरा लाल मीणा और संयम लोढ़ा के नाम बताये जा रहे है।

Author