Trending Now


बीकानेर,जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कोलायत क्षेत्र में रॉयल्टी ठेकेदारों द्वारा बजरी सहित अन्य खनिज पदार्थो की निर्धारित दरों अनुसार रॉयल्टी वसूली नहीं करके मनमाने तरीके से दरें अवैध वसूली के विरुद्ध समुचित कार्यवाही करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इन बढाई हुई दरो के कारण हजारों ट्रक ओपरेटर्स प्रभावित होकर बेरोजगार हो रहे है।
पिछले 15-20 दिन से बजरी सहित अन्य खनिज पदार्थो की ट्रको में भरवाई रुकी हुई है,जिसके कारण निर्माण कार्य भी बाधित हो रहे हैं l
इसके अलावा जामसर टोल के ठेकेदार द्वारा ट्रक वालो से निर्धारित दरो से अधिक अवैध वसूली की जा रही है l रॉयल्टी ठेकेदार एवं जामसर टोल वसूली के ठेकेदारों द्वारा बढाई गई मनमानी दरों की वसूली को बंद करवाया जाये तथा सरकार द्वारा निर्धारित दरें वसूलने के लिए पाबन्द किया जावे ताकि ट्रक ओपेरटर्स अपना जीवनयापन कर सके l अगर समय रहते रॉयलटी ठेकेदार की हठधर्मिता के विरुद्ध प्रशासन कार्यवाही नहीं करेगा तो जिला कांग्रेस कमेटी सभी ट्रक ऑपरेटर्स को उनके ट्रकों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे l
देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि बीकानेर जिले में बजरी, सिलिका सेंड, क्ले व ग्रेवल आदि खनिज कि रोयल्टी वसूली का ठेका अप्रेल 2024 से दो वर्ष के लिए मैसर्स देवदशरथ रोयल्टी फर्म को खनिज विभाग द्वारा जारी किया हुआ हैं। ठेकेदार ने बजरी व सिलिका सेंड को एक जैसा समानांतर खनिज बताकर सिलिका सेंड की रेट से राशि वसूलनी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पूर्व कुछ खनिजों की रॉयल्टी राशि बढ़ाई थी,उन बढ़ी हुई दरों के बाद 15-20दिन पहले 10 चक्का डम्पर के 6000 रुपये वसूली ट्रक वाले दे भी रहे थे, लेकिन बीकानेर जिले के रॉयल्टी ठेकेदार ने अभी हाल के 15-20 दिनों में 30 प्रतिशत दर बढ़ाकर बजरी हो या सिलिका सेंड हो सब खनिजों पर समानांतर वसूली शुरू कर दी है।प्रति 10 चक्का ट्रक की एकमुश्त 6000 रुपये जो पहले से वसूली जा रही थी। अब उसी 10 चक्का ट्रक की 7000 व 22 चक्का ट्रक की 13000 की जगह 17000 रुपये एक मुश्त रॉयल्टी वसूली कर रहे है। अब रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा लगभग 30 प्रतिशत राशि बढ़ाकर वसूली शुरू की गयी हैं। इस अवैध व अमानक रॉयल्टी वसूली से ट्रक ऑपरेटर व आम जनता पर सीधा सीधा असर हो रहा हैं।
इस अवैध वसूली के कारण हजारों ट्रक पिछले 15-20 दिनों से खड़े हैं, भवन निर्माण कार्य रुके हुवे हैं।
अतः बढ़ाई गई रॉयल्टी राशि ठेकेदार से कम करवाई जाकर इस अवैध वसूली पर रोक लगाई जाये, ताकि ट्रक ऑपरेटर व मकान निर्माण करने वाले राहत पा सके।
प्रतिनिधि मण्डल में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शांति बेनीवाल, रागोपाल बिश्नोई,हेतराम, हंसराज, रामप्रताप डूडी, राकेश, मुखराम,रुघाराम आदि साथ रहे।

Author