Trending Now







बीकानेर,जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि सुरनाणा गांव के पास हुए इस हादसे में ट्रक ड्राइवर तोलाराम पुत्र लेखराम जाट, निवासी सरदारशहर की मौत हुई। बताया जा रहा है कि तोलाराम अपने ट्रक पर चढ़ा था, तभी ऊपर से गुजर रही बिजली की तार ट्रक से टकरा गई। इससे ट्रक में करंट दौड़ गया और तोलाराम बुरी तरह झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत लूणकरणसर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Author