Trending Now




लूणकरनसर,तहसील क्षेत्र में यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं होने से किल्लत के चलते काश्तकारों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाकर यूरिया खाद की आपूर्ति की मांग उठाई है। व्यापार मण्डल के सदस्य विनोद चौपड़ा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री मेघवाल को अवगत करवाया कि इस बार लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के किसानों को अन्य तहसीलों के बजाय कम मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति हुई है तथा इससे किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। यूरिया के अभाव में रबी की सरसों,गेहूं, जौ आदि फसलें बढ़वार नहीं लेने से किसानों को उपज कम होने का डर सता रहा है। अब मावठ होने से किसानों को यूरिया खाद की मांग ज्यादा बढ़ गई है। इसको लेकर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने यूरिया खाद के रैंक को लेकर आरसीएफ नई दिल्ली के जीएम जतिन चौपड़ा व जयपुर के संयुक्त निदेशक रामगोपाल शर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर बीकानेर में तत्काल रैंक लगाने की बात कही। इसके अलावा आगामी एक-दो दिनों ने उत्तम कम्पनी के यूरिया की रैंक भी लगने की बात हुई है।

यूरिया की कमी को लेकर ऊर्जा मंत्री भाटी से मिला प्रतिनिधि मंडल

बज्जू.बज्जू क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिला और खाद की कमी के बारे में अवगत करवाया। इस पर मंत्री भाटी ने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया से दूरभाष पर वार्ता कर खाद समस्या से अवगत करवाया तथा आरएम राजस्थान के अधिकारी चरणसिंह बोहरान व जीडीए अधिकारी रामगोपाल शर्मा से दूरभाष पर वार्ता कर ज्यादा यूरिया कोलायत व बज्जू भेजने को निर्देशित किया। इस दौरान आर आश्वत किया कि सोमवार शाम तक यूरिया भेज दी जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में यूथ कांग्रेस के सुनील गोदारा, रेशमाराम गोदारा, ठेकेदार भागीरथ गोदारा भी शामिल रहे।

Author