
बीकानेर,जिले के खाजूवाला थानान्तर्गत पत्नी से परेशान होकर 20 वर्षीय युवक ने जहर पीकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें पत्नी पर परेशान करने और अवैध संबंधों के बारे में लिखा है। इसको लेकर मृतक के चचेरे भाई ने उसकी पत्नी समेत 4 लोगों पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। एफआईआर में बताया कि मृतक की पत्नी ने फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी ली। इतना ही नहीं शादीशुदा होने के बाद भी खुद को अविवाहित बताते हुए शादी की थी। वो पहले खाजूवाला के सिंचाई विभाग में थी लेकिन अब बाद में हनुमानगढ़ ट्रासफर करवा लिया।20 अगस्त को युवक ने स्प्रे पीकर सुसाइड कर लिया था। मृतक के चचेरे भाई का आरोप है कि युवक की पत्नी और उसके भाई, मां व कुछ रिश्तेदार लगातार युवक को फोन करके उकसा रहे थे। धमकी भी दे रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने स्प्रे पीकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।