
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर रोड पर लगातार हादसे हो रहें है और आज फिर थोड़ी देर पहले यहां बजरी से भरा ट्रक पलट गया। गांव सालासर के पास ट्रक चलते हुए अचानक दो टुकड़ों में बंट गया और बजरी भरा हुआ ट्रोला पलट गया। बजरी रोड किनारे बिखर गई है और गनीमत रही कि आगे का केबिन सुरक्षित रहा जिससे सवार दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मौके पर कई लोग एकत्र हो गए है और हादसा निर्माणाधीन सड़क के कारण हुआ है।