Trending Now












बीकानेर,सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय सचिव तथा गुजरात प्रभारी सम्पत सारस्वत बामनवाली ने सैल्यूट तिरंगा के सेल्फ डिफेंस उद्घाटन के आयोजन में वापी गुजरात से भरे मंच से घोषणा करते हुए सैल्यूट तिरंगा के आगामी बड़े आयोजन का जिक्र करते हुए 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जम्मू कश्मीर के पूरे क्षेत्र में तिरंगा यात्रा करवाकर 15 अगस्त के दिन जम्मू के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की घोषणा की, जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष श्री साहिल मुजफ्फर हुसैन कलाल के नेतृत्व में होने वाली इस यात्रा में धारा 370 हटने के बाद तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “घर घर तिरंगा” वाले आव्हान के को ध्यान में रखते हुए पूरे जम्मू कश्मीर में चप्पे चप्पे पर ग्राम – ग्राम, शहर – शहर इस यात्रा को ले जाकर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को इस राष्ट्रीय मुहिम से जोड़ा जाएगा। पूरी तरह से गैर राजनीतिक तरीके से होने वाले इस आयोजन में सभी राजनीतिक दलों के नेताओ को आमंत्रित किया जाएगा तथा राष्ट्र के प्रति अपने भाव प्रकट करने की इस मुहिम में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 9 जुलाई को श्रीनगर में पत्रकार वार्ता कर आगामी जम्मू कश्मीर में होने वाली तिरंगा यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत करवाने का आव्हान किया, जम्मू कश्मीर में तिरंगा यात्रा से पूरे विश्व में राष्ट्र और तिरंगे के प्रति सम्मान बढेगा, जो कि सैल्यूट तिरंगा का प्रथम लक्ष्य है क्षेत्र के जन जन तक तिरंगे का जुड़ाव और राष्ट्र के प्रति सम्मान का ये अनूठा अवसर होगा जिसमे जाति, पंथ, रंग, संप्रदाय से ऊपर उठकर राष्ट्र और तिरंगे को ही प्राथमिकता देते हुए तिरंगा यात्रा के द्वारा मजबूती से एक संदेश देने का प्रयास रहेगा, जम्मू कश्मीर से युवाओं, महिलाओं और सभी वर्ग के लोगो का यात्रा में समावेश राष्ट्रवाद की एक नई छटा बिखेरने का प्रयास करेगा ।

वापी गुजरात में स्वामीनारायण गुरुकुल में आयोजित आयोजन श्री कपिल स्वामी जी के सानिध्य में सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए 5 लाख बेटियों को सेल्फ डिफेंस में पारंगत कर खुद की सुरक्षा के लिए तैयार किया जाएगा, सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश झा जी की उपस्थिति में वापी में आयोजित आयोजन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेंद्र फड़के, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री श्री सच्चिदानंद पोखरियाल, 26/11 मुंबई हमले में हीरो रहे एनएसजी कमांडो तथा पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष उत्तम भाई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राम स्वामी जी, महिला उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रतिभा देसाई तथा अनेक गणमान्य उपस्थित रहे तथा सैल्यूट तिरंगा के सभी पदाधिकारियों को आगामी जम्मू कश्मीर की तिरंगा यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया । तथा श्री स्वामीनारायण गुरुकुल वापी गुजरात में हो रहे इस आयोजन से प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा बेटियों को सेल्फ डिफेंस में पारंगत करने के इस प्रयास की सराहना करते हुए सम्पत सारस्वत बामनवाली ने बताया कि सैल्यूट तिरंगा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश झा जी के नेतृत्व में आज चारों ओर शिखरता के नए आयाम छू रहा है संगठन के प्रति हर राष्ट्रवादी का देश के प्रति गोरवान्वित महसूस किया जा रहा है और इसी कड़ी में 16 जुलाई को जयपुर राजस्थान में सैल्यूट तिरंगा के होने वाले आयोजन की जानकारी भी दी। तथा सभी आमंत्रित करते हुए आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया ।

Author