Trending Now












नोखा,आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित “हर घर तिरंगा” अभियान को गति प्रदान करते हुए आज नोखा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित तिरंगा बाइक यात्रा का आयोजन किया गया । तिरंगा बाइक यात्रा को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने रवाना किया ।

तिरंगा बाइक यात्रा पंचारिया चोक से शुरू होकर मरोठी चौक , भूरा चौक, लाहोटी कुँआ, जैन चौक, कटला चौक, लखारा चौक, घण्टा घर, नवेली गेट, अम्बेडकर सर्किल, पुलिस थाना, बागड़ी शिव मंदिर सलुंडिया रोड़ रेलवे फाटक, पारीक भवन होते हुए शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर समापन हुआ । यात्रा का जगह जगह बाजार में पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया ।

इस दौरान नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ जश्न मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान का प्रारंभ किया है। जिसके माध्यम से हमारे भारतीय ध्वज तिरंगा का सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तिरंगा हमारे राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है, हम सबको मिलकर अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने और इस अभियान में प्रतिभाग कर राष्ट्र निर्माण में हमारी तरह भागीदारी सुनिश्चित करनी है ।

इस दौरान आसकरण भट्टड़, महेंद्र संचेती, जगदीश भार्गव, महेश झंवर, नरेंद्र चौहान, नरेंद्र राजपुरोहित, जसराज सिंवर, सुनील भाम्भू, रामनिरंजन जोशी, प्रिंस शर्मा, भरत रांकावत, गनपत सोनी, मंगलाराम वाल्मीकि, हनुमान गर्ग, जयकिशन जाट, बजरंग गोदारा सहित उपस्थित रहे ।

Author