Trending Now












बीकानेर। सुख्यात साहित्यकार, लोकअध्येता एवं संस्कृतिवेत्ता कीर्तिशेष डॉ.श्रीलाल मोहता को उनकी प्रथम पूण्यतिथि के अवसर पर लोककला, साहित्य एवं संस्कृति से जुड़े वृहत्त आयोजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जाएगी।

बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, प्रज्ञा परिवृत्त, परम्परा एवं उरमूल सीमांत के सह-आयोजन में कीर्तिशेष डॉ.मोहता की प्रथम पूण्यतिथि 16 मई, 2022 की पूर्व संध्या पर स्थानीय धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में 15 मई को सायं 5.30 से प्रथम सत्र में पर्यावरण संवर्द्धन हेतु सामूहिक वृक्षारोपण किया जाएगा और दूसरे सत्र में श्रद्धांजलि सभा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में साधक पं.केशव शर्मा एवं युवागायिका सुश्री तोषिका लाटा अपनी विशिष्ट शैली में भजन-वाणियों की प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार सरल विशारद एवं राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार श्री शिवराज छंगाणी का सान्निध्य रहेगा।दूसरे दिन डॉ.मोहता की पूण्यतिथि 16 मई को स्थानीय प्रौढ़ शिक्षा भवन परिसर में सायं 5 बजे से अंतर्लय कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मथेरण कला एवं सुनहरी नक्काशी के चित्रकार रामकुमार भादाणी,मॉडर्न आर्टिस्ट मालचंद पारीक एवं वाईल्ड फोटोग्राफर सिद्धार्थ कुलरिया के चुनिंदा चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी आयोजन के दूसरे सत्र में कवि-संपादक डॉ.ब्रजरतन जोशी द्वारा अपनी चुनिंदा कविताओं का एकल-काव्यपाठ किया जाएगा। इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादीÓ का सान्निध्य रहेगा। इन सभी आयोजनों में शहर के कला एवं साहित्यजगत के प्रबुद्धजन की सहभागिता रहेगी।

Author