Trending Now












बीकानेर नेटवर्क फॉर पीपुल्स लिविंग विथ एच्,आई .वी संस्थान द्वारा विश्व एड्स दिवस की पूर्वसंध्या पर उन लोगो को श्रद्धांजलि दी गयी जो इस संक्रमण के कारण जाने अनजाने इस दुनिया से चले गये | कार्यक्रम का आयोजन विहान, केयर एंड सपोर्ट सेंटर, सादुल कॉलोनी में किया गया ! कार्यक्रम की शुरुवात संस्था अध्यक्ष श्रीमति लक्ष्मी सुथार ने सभी आगुन्तको को रेड रिबन लगाकर कीया ! संस्था अध्यक्ष ने बताया की विश्व एड्स दिवस के दिन आमजन को भी एच्,आई .वी के संक्रमण के बारे में जागरूक किया जाना चाहिये क्योकि जागरूकता के बिना एच्,आई .वी./एड्स की रोकथाम संभव नहीं है, संस्थान द्वारा रंगोली बनाकर जागरूकता का सन्देश दिया |

संस्थान कोषाध्यक्ष डी.एल. स्वामी ने बताया की इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम “इक्वलाइज” है, जिसमे जो समुदाय एचआईवी के साथ जी रहा है उसको भी आमजन की तरह स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिले, एचआईवी संक्रमण के कारण जो समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओ से वंचित किया जाता है, इस असमानताओ को समाप्त करना है, इससे ही एड्स को समाप्त कर, महामारी को समाप्त कर सकते है, समुदाय को समानपूर्ण व्यवहार कर, समान अधीकार देने से समुदाय को एचआईवी के साथ उपचारपूर्ण करते हुये जीवन जीने का होसला मिलेगा, संस्थान इसी दिशा में कार्य करते हुए एचआईवी से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करते हुए एचआईवी/एड्स समुदाय को समाजिक कल्याणकारी योजनाओ से जोड़कर मुख्यधारा में शामिल कर रहा है |
इस वर्ष विश्व एड्स दिवस के अवसर पर “समानीकरण” के माध्यम से दोनों समुदायों (KPS और PLHIV) और सरकारी एजेंसियों जैसे स्वास्थ्य विभाग और अन्य मंत्रालयों और विभागों के लिए KPs और PLHIVs के साथ निकट समन्वय में एक रचनात्मक संवाद के साथ सार्थक तरीके से एक दूसरे के साथ जुड़ने का एक अवसर प्रदान करना है , दोनों समुदायों के साथ आ रही स्वास्थ संबंधी और गैर स्वास्थ्य संबंधी चर्चा कर अपनी समस्याओ को राज्य स्तर तक पहुँचा कर, एक सार्थक निष्कर्ष तक पहुँचाना और आपस में जुड़ने का अवसर प्रदान करना है |
कार्यक्रम समन्वयक विक्रम सिंह ने बताया की बहुत से भ्रम और भ्रांतियों के कारण ही एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति दुर्व्यवहार का शिकार हो जाता है जबकि साथ बैठने से, साथ खाने से, हाथ मिलाने से, मच्छर काटने से, साथ कार्य करने से, साथ खेलने से, एक ही शोचालय का प्रयोग करने से एचआईवी नही फैलता है | अत: एच्,आई .वी से संक्रमित व्यक्ति के साथ कोई भी भेदभाव ना करे और बेहतर इलाज और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने की और अग्रसर करे |
विहान कार्यकर्ता प्रतिमा तिवारी ने बताया की एच्,आई .वी./एड्स का बचाव ही उपचार है हमे अपने साथी के प्रति वफादार रहना चाइये उचित परिवार नियोजन साधनों का प्रयोग करना चाइये साथ ही समय –समय पर अपनी एच्.आई.वी. की जाँच करवानी चाइये , इसके साथ –साथ एआरटी दवा का नियमित इस्तेमाल जरुरी है |
आज के इस कार्यकम में संस्था अध्यक्ष लक्ष्मी सुथार, ए.आर.टी. स्टाफ से काउंसलर केसर सिंह, विहान प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर श्रीमान विक्रम सिंह, प्रतिमा तिवारी, मेघराज, ओमप्रकश सुथार, सामाजिक कार्यकर्त्ता मोहित सिंह उपस्थित थे |

Author