Trending Now












बीकानेर गौशाला संघ, राष्ट्रीय गाय आंदोलन राजस्थान, के संयुक्त तत्वावधान में आज श्री तुलसी गौशाला तुलसी सर्किल पर लंपी रोग में दिवंगत हुई गो माताओं के लिए,

*एक दीपक दिवंगत गौ माता के नाम* दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बीकानेर गोशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमालसिंह नीमराणा ने कहा कि लंपी रोग में दिवंगत हुई गौ माताओं व 7 नवंबर 1966 को बलिदान हुए गौ भक्तों को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
नीमराना ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण राजस्थान में गोवंश पर बहुत बड़ा संकट आया और गौमाता है काल कलवित्त हुई, यदि गौ भक्त, गो सेवी संस्थाएं, सामाजिक कार्यकर्ता आगे नहीं आते तो बहुत अधिक गौ माताओं को परलोक गमन हो जाता। धन्यवाद, साधुवाद है सभी कार्यकर्ताओं को जिन्होंने रात दिन एक करके गौ माताओं को बचाने में अहम भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर श्री मनोज कुमार सेवग ने कहा कि आज संपूर्ण गोहत्या बंदी के कानून बनाने को लेकर किए जा रहे आंदोलन के कुचलने के लिए तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार ने जो कुकृत्य किया गौ भक्तों पर गोलियां चलाई उन सभी गौ भक्तों को संगठन ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
कार्यक्रम में बात रखते हुए कार्यक्रम के संयोजक पार्षद अनूप गहलोत ने कहा कि गौ माता के हित कार्य करने वाले गौ भक्तों को, गौ माता के प्रति संत्वना रखते हुए,उन्हें श्रद्धांजलि और भावांजलि देनी चाहिए, इसलिए यह आज का कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय गाय आंदोलन के प्रेम सिंह घुमांदा ने कहा कि भारत सरकार अति शीघ्र 7 नवंबर 1966 गौभक्त बलिदान दिवस के रूप में घोषित करें। ।
आज के कार्यक्रम में सर जी गोविंद स्वरूप जी महाराज के पावन सानिध्य में पार्षद विनोद कुमार,सूरज प्रकाश राव, निर्मल कुमार बरडिया, डॉ वीरेंद्र कुमार नेत्रा, गोपाल सिंह नाथावत,हरिकिशन व्यास, चांदवीरसिंह, बैरीशालसिंह नीमराणा, रविराज सिंह, शीशपाल गोस्वामी, कैलाश सोलंकी, विजय सिंह चारण, बसंत कुमार शर्मा, किशोर बांठीया, ग्लोबल हिंदू फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सियाग, प्रदेश महामंत्री जलजसिंह जनवार, चतर सिंह राजपुरोहित, मनोहरसिंह जालनियासर,यशविन्दर् चौधरी, जेडी कुमावत आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author