बीकानेर,मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति एवं जिला फुटबॉल संघ बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आज स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में स्वर्गीय विजय शंकर हर्ष उर्फ माई डियर (हर्षा महाराज )को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान एवं अर्जुन अवॉर्डी वर्तमान राजस्थान फुटबॉल के ब्रांड एंबेसडर श्री मगन सिंह राजवी,देवी सिंह राजवी,मेघसिंह जी, तुलसीदास शर्मा, जेपी तलानिया साहब, कैलाश जी खरखोदिया, शंकर जी पुरोहित, जिला फुटबॉल संघ के रहमत अली जी ,कर्मचारी नेता महेश जी व्यास, समाजसेवी देव किशन चांडक, टैक्सी यूनियन नेता हेमंत किराड़ू, समाज सेवी एन डी रंगा, श्रीलाल व्यास उर्फ “श्री भा”, समाज सेवी रूपकिशोर व्यास, अधिवक्ता अजय पुरोहित , बिट्ठल जी हर्ष, संतोष रंगा(मन्नाजी) , किशन घंटी ,पप्पू पुलिस, केशव पुरोहित, ,मदन खरखोदिया, नरसिंह महाराज, कंवरलाल बोहरा, प्रहलाद सिंह, गणेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, नवल जी कल्ला, नवल जी पुरोहित, रामजी सोनी, बुंदेला सिंह, नारायण दास पुरोहित “भुरसा”, ओमकार हर्ष, महेश बोहरा, शंकर बोहरा, इंदर जोशी, महावीर जी शर्मा, किशन पुरोहित ” साफा वाले”, भवानी शंकर बणिया, मखन व्यास, त्रिभुवन जी ओझा, राम जी स्वामी lic, adv अजय व्यास, देवेंद्र पुरोहित, पंकज ओझा, दिनेश स्वामी, शिव कुमार शर्मा, धीरेंद्र हर्ष (मोगली), मुकुल हर्ष, दिनेश किराड़ू, आशिष सुथार, गौरव जागा आशिष किराड़ू आदि उपस्थित थे । बच्ची क्लब के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया की विजय शंकर जी हर्ष बीकानेर ही नहीं बल्कि राजस्थान में माई डियर के नाम से प्रसिद्ध थे । जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के सचिव भरत पुरोहित ने बताया की स्वर्गीय विजय शंकर जी हर्ष ना केवल फुटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी थे बल्कि अपने राजकीय विभाग से राष्ट्रीय स्तर पर साइकिलिंग खेल भी खेल चुके थे । पुरोहित ने बताया कि हर्षा भाई जी दो बार संतोष ट्रॉफी खेल चुके थे। मंच संचालन दिलीप जोशी ने किया। बच्ची क्लब समिति ने यह घोषणा की आगामी बच्ची गोल्ड कप एंव निरंतर जब तक बच्ची गोल्ड कप प्रतियोगिता होगी “मैन ऑफ द सीरीज” हर्षा भाई जी उर्फ माई डियर के नाम से दी जाएगी एवं यह भी घोषणा की आगामी जिला स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट स्वर्गीय विजय शंकर जी हर्ष के नाम से होंगे एवं उनको समर्पित होंगे
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक