Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़, जाट समाज विकास समिति श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन रखा गया । दो मिनट का मौन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अजेय वीर योद्धा को श्रंद्धाजलि दी गयी । कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया ने कहा कि महाराजा सूरजमल एक महान अजेय योद्धा थे ,उनमें वीरता, धीरता,उदारता, दूरदर्शिता का संगम सुशोभित था । समावेशी सोच को आत्मसात करने वाली भारतीयता के सच्चे प्रतीक थे। छात्रावास यूनियन के अध्यक्ष हरिराम पुनियाँ ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने जनकल्याणकारी सोच के साथ मजबूत रियासत की नींव रखी ।

कार्यक्रम में जाट समाज विकास समिति के भंवरलाल जाखड़,छात्र यूनियन के आशाराम सिहाग,खुमाराम सारण, ओमप्रकाश बाना,हंसराज सिहाग, धनराज जांगू,भगीरथ सिहाग,हेतराम, नरपत, सन्तोष कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Author