Trending Now




बीकानेर,श्री पीपा क्षत्रिय समाज,बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय  हड़मान दास सोलंकी की ,”श्रद्धांजलि सभा “का आयोजन आज – “श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन “में किया गया। पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने बताया कि ,”श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता हनुमान दास दैया ने की श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा बीकानेर,ईकाई के अध्यक्ष श्री रामचंद्र टाक, अखिल भारतीय सर्वदर्जी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भंवरलाल बडगूजर ,आई लक्ष्मी मंडल बीकानेर, के लालचंद टाक, पीपापंथी दर्जी समाज सेवा संस्थान,बीकानेर के अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ,पीपा क्षत्रिय प्रबंधन समिति, बीकानेर के अध्यक्ष दीपक सिंह दैया,पीपा क्षत्रिय सामूहिक विवाह समिति,बीकानेर के उपाध्यक्ष रामराज टाक तथा सचिव राजकुमार कच्छावा ,युवा प्रकोष्ठ, बीकानेर के अध्यक्ष रामदेव दैया,श्री पीपा क्षत्रिय 17 भाईपा समिति ,बीकानेर के बारीदार लक्ष्मण सोलंकी तथा  अखेचंद सोलंकी( फौजी ),संत शिरोमणि श्री पीपा क्षत्रिय समाज सेवा समिति, मुक्ता प्रसाद नगर,बीकानेर के अध्यक्ष  ओम प्रकाश दैया एवं चुन्नीलाल कच्छावा तथा महेंद्र दैया, पीपा क्षत्रिय समाज,गंगाशहर के अध्यक्ष धनराज कच्छावा एवं उपाध्यक्ष नारायण तंवर तथा पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर के संरक्षक गिरधारी लाल सोलंकी कन्हैयालाल टाक तथा कोषाध्यक्ष श्याम लाल चौहान उप कोषाध्यक्ष मुरलीधर दैया,भँवर लाल दैया,सूर्यप्रकाश सोलंकी,सुरेश सोलंकी एवं समाज के गणमान्य नारायण प्रसाद कच्छावा,ताराचंद सोलंकी, मनुलाल सोलंकी सुरेश सोलंकी ,पुखराज कच्छावा, शन गोयल ,बाबूलाल सोलंकी, राजकुमार बडगूजर, कन्हैयालाल कच्छावा, करणीदान दैया,प्रेम सोलंकी तथा घनश्याम कच्छावा आदि समाज बंधुओं ने दिवंगत समाजसेवी हड़मान सोलंकी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्र में दिए गए योगदान की भूरी -भूरी प्रशंसा की। वक्ताओं ने स्वर्गीय हड़मान सोलंकी को हंसमुख, सरल ,मिलनसार, धैर्यवान, मृदुभाषी तथा सहयोगी प्रकृति का बताया तथा उनके निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर आगंतुकों ने दो मिनट का मौन रखकर पुण्यात्मा की सदगति के लिए प्रार्थना की।

 

Author