 
                









बीकानेर,राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर डूंगर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को प्रबल बनाना था।
कार्यक्रम के संयोजक एनएसएस समन्वयक डॉ. घनश्याम बीठू ने बताया की सरदार पटेल ने विविधताओं से भरे भारत को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र निर्माण की अमिट मिसाल प्रस्तुत की।”
कार्यक्रम प्रभारी डॉ रविकांत व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में सरदार पटेल के जीवन, स्वतंत्रता आंदोलन, रियासतों के एकीकरण और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से संबंधित 50 प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान और देशभक्ति का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम संचालन डॉ. पूजा कस्वाँ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रकाश गर्ग ने दिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, प्राध्यापक और एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        