
बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जननायक रामेश्वरलाल डूडी को श्रंद्धाजलि हेतु संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया । डूडी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी गई । इस अवसर पर एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने कहा कि डूडी किसान, मजदूर एवं गरीबों की आवाज थे , उनकी ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा एक मिशाल थी । उनसे प्रेरणा लेकर हमें जनहित में आगे बढ़ना चाहिए । पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी कहा कि डूडी आजीवन सर्व समाज के लिए संघर्षरत रहे । उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा । श्रंद्धाजलि सभा में पटवारी लूणाराम बाना, हरिराम सारण, सुशील सेरडिया आदि ने डूडी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए डूडी जी के पदचिह्नों पर आगे बढ़ने की बात की । श्रंद्धाजलि सभा मे बन्नानाथ, जगदीश ज्याणी, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, सुभाष भाम्भू, मांगीलाल प्रजापत, रामनिवास जाखड़, विकास गोदारा, दयानन्द बेनीवाल, संगीता बेनीवाल, श्यामसिंह सारण सहित बालिकाओं ने डूडी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी ।
छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।
प्रवक्ता