Trending Now










बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में डॉ भागीरथ माचरा को दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी गई । इस अवसर पर एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने माचरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने समाज के उत्थान हेतु चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रहते हुए ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ लम्बे समय समाज को अपनी सेवाएं दी । वे जीवन भर समाज के उत्थान हेतु सक्रिय रहे । केशुराम कस्वां, कुम्भाराम गोदारा, सोहनलाल गोदारा, हरिराम सारण, सुशील सेरडिया ने माचरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए माचरा को समाज के लिए प्रेरणादायक व्यक्तित्व बताया । श्रंद्धाजलि सभा मे पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़, पूर्व सरपंच तुलछीराम गोदारा, धूड़ाराम डेलू, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, गणेश पोटलिया, चाँदराम चाहर, कानाराम तरड़, नीरु चौधरी, भंवरलाल खिलेरी, हुक्माराम कस्वां, नरेन्द्र आर्य, पुरखाराम गोदारा, गोपीराम कस्वां, खींयाराम गोदारा, रामलाल जाखड़, रेवंतराम दुसाद, केशराराम कड़वासरा, धर्मपाल बांगड़वा, अमराराम डेलू, रेखाराम, गोपाल खिलेरी, भींयाराम, राजकुमार डेलू, मास्टर हंसराज गोदारा, ओमप्रकाश बाना, हनुमान महिया, विशाल धतरवाल, श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजनो ने माचरा को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी ।

Author