बीकानेर, सेवाभावी चिकित्सक सय्यद डॉ. मुनव्वर अली ज़ैदी की 5 वी पुण्यतिथि पर नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के तत्वावधान में मोहल्ला लोहारान में आयोजित कार्यक्रम में सचिव राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि 1965 के युद्ध में डॉ मुनव्वर अली जैदी अग्रिम मोर्चे में सैनिकों की सेवा में सक्रिय रहे । नवकिरण सृजन मंच के अध्यक्ष डॉ अजय जोशी ने कहा कि डॉ जैदी चिकित्सा के साथ हिंदी, राजस्थानी, उर्दू, अंग्रेजी भाषाओं पर समान अधिकार रखते थे । प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने कहा कि डॉ जैदी जीवन पर्यंत गरीबों की सेवा में समर्पित रहे । शब्दरंग के संयोजक अशफाक कादरी ने कहा कि डॉ मुनव्वर अली जैदी भारतीय योग के मौन साधक और मर्मज्ञ थे । कार्यक्रम में सैय्यद दिलशाद अली जैदी, सैय्यद अख्तर अली जैदी, सैय्यद जहांगीर अली जैदी ने भी खिराजे अकीदत पेश की । वरिष्ठ शायर सैयद डॉ नासिर अली जैदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।