
बीकानेर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गुरुवार सुबह गांधी पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, सुमन छाजेड़, सत्यप्रकाश आचार्य,जिला परिषद सीईओ सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री महिमा कसाना व सुश्री स्वाति शर्मा, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया, प्रकाश मेघवाल, किशन चौधरी, हरि कांत शर्मा समेत उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों, स्काउट गाइड रोवर्स व रेंजर्स और नागरिकों ने गांधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने की।
इस अवसर पर कलेक्टर वृष्णि ने कहा कि गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के संदेश आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं। वहीं शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और “जय जवान-जय किसान” का नारा सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें इन महान विभूतियों के आदर्शों को जीवन में अपनाकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर स्काउट मास्टर बशीर अहमद के नेतृत्व में अमी नागर, स्काउट गाइड के प्रभुदयाल गहलोत व सुश्री तेजस्वी पारीक ने गांधी जी के प्रिय भजनों व रामधुन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अरविंद आचार्य, समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी मुकेश भाटी व उमाशंकर, अति. प्रशासनिक अधिकारी सुदेश रांकावत, सहा.प्रशासनिक अधिकारी इनायत हुसैन व रामकुमार, स्काउट गाइड के मंडल कोऑर्डिनेटर रामजस लिखाला, सीईओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, गाइड सीओ मीनाक्षी भाटी समेत बड़ी संख्या में स्काउट गाइड रोवर्स व रेंजर्स, विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ।