
बीकानेर,अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर। की स्थानीय इकाई द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महाविद्यालय इकाई सचिव डॉ. राधा सोलंकी ने ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में पीड़ितों के प्रति सहानुभूति तथा आतंकवादियों के जघन्य कृत्य पर आक्रोश व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह ने की। घटना के प्रति सभी संकाय सदस्यों में दुख व आक्रोश दिखाई दिया। कार्यक्रम में डॉ. अभिलाषा आल्हा, डॉ. इंदिरा गोस्वामी, इकाई अध्यक्ष डॉक्टर हेमेंद्र अरोड़ा, श्रीमती नीरू गुप्ता एवं समस्त संकाय सदस्यों ने भाग लिया। अंत में इस दुःखद घटना में मृतकों को 2 मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी कार्यक्रम के अन्त में डॉ गोस्वामी ने शांति पाठ का वाचन करवाकर दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की।