Trending Now


 

 

बीकानेर,ये शाम मस्तानी म्यूजिकल  फाउण्डेशन (रजि.) ग्रुप  द्वारा मुकेश की 49वीं पुण्य तिथि पर होठो पर सच्चाई रहती है” श्रृद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार शाम 6 बजे बोथरा कॉम्प्लेक्स मार्केट  स्थित प्रभु कृपा इंटरप्राइजेज शोरूम में किया गया।
कार्यक्रम आयोजक एवं संस्थान के संरक्षक सुनील दत्त नागल ने बताया कि आज महान पार्श्व गायक मुकेश की 49वीं पुण्य तिथि के अवसर पर
“होठों पर सच्चाई रहती है” गीतों  से भरी एक शाम मुकेश के नाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कि गई  । जिसमें   सुनील दत्त नागल,  किसन जोशी, नरेश कुमार चावला, रामकिशोर यादव, अनिल पाहुजा, सुनील तलदार, प्रदीप बादलानी , तुषार अरोड़ा, श्रवण राम , देवेश भाटी, लक्की शर्मा,शाकिर हुसैन चौपदार , मनोज कच्छावा सहित आदि ने मुकेश के तेल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसन जोशी ने बताया  मुकेश मखमली आवाज के मालिक थे। उनकी आवाज जो कभी दिल के पार गुजर गई तो कभी दर्द बनकर दिल में उतर गई। उनके गीत आज भी सदाबहार कहे जाते हैं। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे व्यवसायी नरेश कुमार चावला ने बताया कि  22 जुलाई 1923 को जन्मे मुकेश चंद माथुर हिंदी सिनेमा जगत में सिर्फ मुकेश ही कहलाए महान विभूतियों की याद में निरंतर सीमित संसाधनों में पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप  कार्यक्रम करने के लिए ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन ग्रुप का प्रयास सराहनीय है।
कार्यक्रम के अंत में सुनील दत्त नागल और रामकिशोर यादव ने”होठों पे सच्चाई रहती है जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है, हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है। टाइटल गीत गाकर श्रंद्धाजलि दी।

Author