Trending Now












बीकानेर,दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी व हिमालय परिवार बीकानेर की ओर से आज डा. करणी सिंह स्टेडियम स्थित कृत्रिम क्लाइम्बिंग परिसर में पायोनियर अरविन्द बोड़ा, भानु प्रकाश सोनी व सूर्य प्रकाश सुथार की स्मृति में स्थापित शिलालेख पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए धोलाधार पर्वत श्रृंखला के इन्द्राहार दर्रे के अभियान का स्मरण किया गया । सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि 37 वर्षो पूर्व इसी स्थान पर तीनों पर्वतारोही लापता हो गये थे । इस अवसर पर अभियान दल के नेता आर के श्रीमाली ने अभियान व घटनाक्रम के बारे में उपस्थितों को बताया । इस अवसर पर हाल में उत्तराखंड की यात्रा पर गये दल के एक सदस्य मुहन सिंह वर्मा को, जिनका 23 मई को हृदयघात से निधन हो गया था, को भी श्रद्धांजलि दी गई । इस अभियान की दल नेता डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि यमुनोत्री व गंगोत्री धाम की यात्रा के बाद मुहर सिंह वर्मा गौमुख की पदयात्रा पर भी गये थे । वापसी में रात्रि विश्राम के बाद प्रातः जब दल के सदस्य से बस से केदारनाथ की ओर रवाना हो रहे थे तब उन्हें बाथरूम में हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया । मुहर सिंह वर्मा का अंतिम संस्कार हरिद्वार में करने के बाद दल भी यात्रा अधूरी छोड़कर बीकानेर लौट आया । चारों दिवंगतों को पुष्पांलजि देते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । कवि शिवकुमार वर्मा ने कविता के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किये । कार्यक्रम में नरेश अग्रवाल, बिहारी लाल शर्मा, आर के शर्मा, सैयद मुश्ताक अली, बलविन्द्र सिंह गिल, कमल नारायण आर्च, आर के श्रीमाली, सुनील बोड़ा, राजेन्द्र शर्मा, महेश भोजक, राजकुमार लोहार, अनिल शर्मा, रोहिताश्व बिस्सा, राजेश, ओजस्वी बिस्सा, प्रदीप शर्मा, महेश पारीक, श्याम तिवारी, रजनी कालरा, माधुरी मिश्रा, पूनम जैन, सुरभी, अनिता अग्रवाल, विजय शर्मा, ओरोही, अरूण जोशी, मालेश जैन, जितेश अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Author