
बीकानेर,उदयपुर के पूर्व राजघराना सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर बीकानेर में गडिय़ाला फांटा स्थित नंदनवन गौशाला के संत श्रीसुखदेवजी महाराज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके सुपुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान घनश्याम रामावत, अक्षय रामावत ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। संत श्रीसुखदेवजी महाराज ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व. अरविंद सिंह को समाज व आने वाली पीढिय़ां हमेशा याद करेंगी। सेवा कार्यों में स्व. अरविंद सिंह का अतुलनीय योगदान रहा।