Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,शेरेरा: ग्राम पंचायत शेरेरा कार्यालय परिसर में राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ किसान नेता रामेश्वरलाल डूडी के निधन पर रविवार को शोक सभा आयोजित की गई।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा, भाजपा नेता पुनीत स्वामी, ग्राम पंचायत सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भाजपा नेता पुनीत स्वामी ने कहा कि रामेश्वरलाल डूडी किसानों की आवाज थे और उन्होंने सदैव किसानों, मजदूरों एवं आमजन के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।

वहीं सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा ने कहा कि डूडी का संपूर्ण जीवन समाज सेवा और जनहित को समर्पित रहा। वे हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाले सच्चे जननेता थे। उनके आदर्श हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण:
हेमेरा पूर्व सरपंच तोलाराम जांगू, कानाराम मूड, लिछमण सारस्वत, ओम प्रकाश मूड, राम रख मुंड, चेनाराम मूड, लिछमण मुंड रानीसर, दामोदर खारड़ा, कालूराम नाई, श्री कृष्ण गोदारा, गणेश गोदारा, शिव शर्मा, दामोदर, तुलछाराम गोदारा, बाबूलाल सारस्वत, रामदेव नाई, भूराराम सारस्वत और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Author