Trending Now




बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी की अगुवाई में आज भाजपा जिला पदाधिकारियों,पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव किया विधायक सिद्धि कुमारी ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में प्रत्येक विधानसभा में 5 करोड़ की सड़कों की घोषणा की गई जिसमे बीकानेर पूर्व में 17 सड़को का प्रस्ताव बनाया था जिसमे अधिकारियों द्वारा सिर्फ 4 सड़के पास की गई 13 सड़को को निरस्त कर दिया गया जिसको लेकर पिछले दिनों बीकानेर पधारे प्रभारी मंत्री गोविन्द डोटासरा,स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को भी इससे अवगत करवाया गया था और उनके द्वारा सभी सड़को पर सहमति दी और अधिकारियों को निर्देश भी दिया पर उसके बावजूद विभाग द्वारा टालमटोल किया जा रहा था आज अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर से वार्ता के दौरान मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बात कर सभी सड़को पर सहमति जताई और जल्दी काम शुरू करने का विश्वास दिलाया, विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा बीकानेर शहर की जनता का विश्वास मेरे साथ है और विकास के नाम पर सौतेलापन बर्दाश्त नही किया जाएगा।

आज के इस घेराव में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य,महामंत्री मोहन सुराणा, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, जिला मंत्री कौशल शर्मा, अरुण जैन, प्रोमिला गौतम, श्यामसुंदर चौधरी, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,विनोद करोल, पार्षद श्याम सिंह हांडला, मांगीलाल विश्नोई, सुमन छाजेड़, विनोद धवल, पुनीत शर्मा, बजरंग सोखल, जमनलाल गजरा, भंवर साहू, अनूप गहलोत,संजय गुप्ता, रतन सिंह भादला, हिमांशू शर्मा, नखत सिंह राठौड़, स्वरूप सिंह राठौड़, दीपक गहलोत, शिखर डागा, कमल गहलोत, जतिन सहल, विमल पारीक, पवन चांडक,पवन शर्मा, पूर्वा चांडक, सरिता नाहटा, प्रीति चांडक, ज्योति विजय, राजकुमारी मारू, मंजुलता रावत, संगीता शेखावत, भारती अरोड़ा, शशि नैयर, उपासना जैन उपस्थित रहे।

Author