Trending Now

बीकानेर,धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर में सांय 5बजे निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी  विशोकानंद भारती जी महाराज के संदेश पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे कर्नल ठाकुर  बलदेव सिंह शेखावत (टाई)व शशिकांता जोशी ( पारीक)के स्वर्गवास होने पर दंडी स्वामी ब्रह्माश्रम  महाराज के सानिध्य में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया ।महाराज ने कहा जो जीव जगत में आया है उसकी मृत्यु निश्चित है वह अपने कर्मों के द्वारा इस जगत में अमर रहता है। शिक्षाविद जानकी नारायण श्रीमाली ने कर्नल ठाकुर साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवन में देश सेवा के साथ साथ सनातन संस्कृति की रक्षार्थ भी कर्नल साहब ने जीवन पर्यन्त कर्म किया।राम मंदिर आंदोलन में कर्नल साहब की भूमिका बीकानेर के वरिष्ठ राम भक्तों में थी । सभा में दो मिनट तक मौन रख कर दोनों पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।सभा में ठाकुर भवानी सिंह राठौड़, एड.मोहन जाजड़ा, शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा,मोहन आचार्य,मोडाराम सोलंकी प्रकाश वेदपाठी,भवानी सेवग, संजय सोनी यज्ञ प्रसाद शर्मा आदि अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author