Trending Now


 

 

बीकानेर, नोखा के पूर्व प्रधान, उप जिला प्रमुख स्वर्गीय जेठाराम डूडी की 31 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को सुबह 8 बजे गजनेर रोड पर स्थित जाट धर्मशाला परिसर में स्थित स्वर्गीय डूडी की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि, उनके जीवन आदर्शों पर गुणनुवाद, सर्वधर्म सभा के साथ मनाई जाएगी। इसी दिन एक ही समय सुबह ग्यारह बजे श्री वीर तेजाजी जाट विश्राम गृह नोखा में शिव धर्मशाला लूणकरनसर में, जाट धर्मशाला खाजूवाला, देशवाली कुम्हार धर्मशाला श्रीकोलायत में, वीर तेजा धर्मशाला श्री डूंगरगढ़ में श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि सभा आयोजित की जाएगी।
आयोजन से जुड़े अतुल डूडी ने बताया कि किसान सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट की ओर से बीकानेर की जाट धर्मशाला में सुबह आठ बजे सर्वधर्म सभा होगी, जिसमें दाताश्री पंडित रामेश्वरानंद पुरोहित, देवीकुंड सागर, संत रामपाल जी, शहर काजी शाह नवाज हुसैन, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाफिज फरमान अली, ग्रंथी सुरेन्द्र सिंह रैना, एस.डी.कॉन्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृद्ध आश्रम की सिस्टर, रोमन कैथोलिक चर्च के फादर सर्वधर्म सभा में दिवंगत जेठाराम डूडी के आत्मिक शांति तथा उनके परिवार में उतम स्वास्थ्य, उन्नति व शांति की प्रार्थना करेंगे।

Author