Trending Now












बीकानेर,आज अखिल भारतीय पुष्करणा युवा समिति की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने एक आपात बैठक बुलाकर देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका व उनके साथ देश के अन्य 12 जवानों के शहादत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य ने कहा की रावत व उनके साथ साबित हुए शहीदों के गांव व देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है जो आने वाले कई वर्षों तक बरी नहीं जा सकती श्रीमान रावत देश के एस्से चीफ थे जिन्होंने हमेशा चीन के मसले में पहल की और उन्हें करारा जवाब दिया लेकिन आज हम उन्हें नम आंखों से विदा कर रहे हैं भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दें वह परिवार को इस असहनीय दुख की घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करें श्रीमान रावत ने अपने पीछे अपनी दो पुत्रियां हैं भगवान उन दोनों को शक्ति प्रदान करें इस अवसर पर बंटी व्यास डीडीव्यास गुड़िया, सुमन पुरोहित राघव अभिषेक आचार्य सुमित आचार्य सुभाष पुरोहित सुषमा पुरोहित श्रीनाथ आचार्य तुलसीदास जी गोपाल भाई मुन्ना भाई मन मंथ आचार्य राजा अनुराधा गीता व्यास आदि ने अपने अपने विचार रख कर श्रद्धांजलि दी

Author