Trending Now




बीकानेर,1971 के भारत पाक युद्ध में ग्रेनेडीयर शहीद हुए वीर चक्र रफीक खान की 52 वीं पुण्यतिथि तिथि पर आडूशाह पीर दरगाह पर श्रद्धांजलि सभा हुई । श्रद्धांजली सभा के मुख्य अतिथि हाजी गुलाम मुस्तफा ने शहीद को पुष्पांजलि अर्पित अर्पित करते हुए कहा कि सरहद पर देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीद हमेशा जिंदा होते हैं , मुस्तुफा ने कहा कि वीर चक्र की याद में स्कूल सामुदायिक भवन चौराहा 52 साल भी उनकी अमिट याद में न बनना सरकार की उदासीन रवैया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिन्धी सिपाही समाज के अध्यक्ष हाजी सलीम अहमद कल्लर ने की इस अवसर पे कोषाध्यक्ष अंसार अली कोहरी , अकरम समेजा , यू डी कोहरी इलियास गूजर ,अयुब , मोहम्मद उमर, हाजी मुस्ताक पंवार,सलीम तंवर,फारूक समेजा, फिरोज खान, फरीदखां, भंवर खान , मुनीर खां आदि ने विचार व्यक्त किए । रजिया बानो शहीद की भाभी ने भी विचार व्यक्त किए । एडवोकेट मेंहदी हसन ने वीर चक्र शहीद के जीवन पर प्रकाश डाला व कार्यक्रम का सयोंजन किया । मुख्य अतिथि हाजी गुलाम मुस्तफा क

Author