Trending Now

 

 

 

 

आज इंडियन आईडल 2 संदीप आचार्य की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अखिल भारतीय पुष्करणा युवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य की उपस्थिति में रखी गई इस अवसर पर श्री संदीप आचार्य के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और संदीप आचार्य को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर संदीप आचार्य के बारे में बताते हुए श्रीमती आचार्य ने बताया की संदीप ने एक ऐसा मुकाम हासिल करने के पश्चात भगवान ने उनसे हमसे छीन लिया यह एक संगीत जगत में अपूरणीय क्षति थी संगीत के क्षेत्र में बीकानेर का नाम रोशन करने वाले इंडियन आईडल 2 संदीप ने कई सपने देखे थे और उसने सोचा भी था कि अति शीघ्र मैं बीकानेर में एक संगीत साला खोलूं जिसमें बीकानेर के बच्चों को अच्छा सा संगीत सीखा कर आगे अपना नाम और बीकानेर का नाम रोशन कर सकें लेकिन उसका यह सपना अधूरा ही रह गया आज हम यह संकल्प लेते हैं कि जल्दी ही अखिल भारतीय पुष्करणा युवा समिति संदीप का यह सपना पूरा करेगी इस अवसर पर हर वर्ष की भांति श्रीमती आचार्य ने एक यूनिट ब्लड डोनेशन कर संदीप को सच्ची श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि सभा में अनेक गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति थी अभिषेक जी आचार्य बंटी व्यास सुमन व्यास सुमन पुरोहित राघव रंगा श्रीनाथ आचार्य सुमित आचार्य अनुराधा ऋषि पुरोहित विजयलक्ष्मी आचार्य मीनू आचार्य प्रेरणा आचार्य और तुलसीदास जी ब्यास ने 2 मिनट का मौन रखकर संदीप को श्रद्धांजलि अर्पित की

Author