Trending Now

­

बीकानेर,वरिष्ठ पर्वतारोही, योग साधक, पर्यावरण प्रेमी तथा समाजसेवी स्वर्गीय मुरलीधर जी पारीक (एम.डी.) बाबा (स्वर्गवास 6 मार्च,25) की”श्रद्धांजलि सभा” रविवार, 23 मार्च 2025 को सायं 5:00 बजे जिला उद्योग भवन, रानी बाजार में आयोजित की जाएगी। एम.डी. पारीक मित्र मंडल के संयोजक सीताराम कच्छावा ने बताया कि स्व पारीक को पर्वतारोहण, खेल, पर्यावरण, शिक्षा,चिकित्सा, व्यापार तथा राजनीतिक क्षेत्र के लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Author