
बीकानेर,जेल रोड स्थित दिगम्बर नसियाजी में श्रदांजलि सभा का आयोजन सन्त सिरों मणि आचार्य भगवन विधा सागरजी के देवलोक गमन पर जैन जाग्रति मंच के नेतृत्व में सकल समाज की उपस्थिति में रखा गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष पी सी जैन ने बताया कि गुरुदेव कहते थे कि मेरे चरण नही मेरे आचरण छुओ मंच के अध्यक्ष महावीर जैन ने शौक सवेदना में बताया कि यह जैन समाज की अपूरणीय क्षति है महिला मंच की अध्यक्ष सुषमा जैन ने सवेदना में बताया कि वो जैनों के ही नही जन जन के भगवान थे सयोजक परवीन जैन ने बताया कि पूज्य गुरुदेव डोंगगर गढ़ में विराजित थे उन्होंने सलेखना पूर्व आचार्य पद का त्याग कर समाधि मरण को प्राप्त किया उनकी समाधि रात 2 बजे हुई सभा का सचालन मंत्री सनत जैन ने किया