Trending Now




बीकानेर,जसोलाई व्यास पार्क के पास आनन्द भवन में पूर्व राजमाता श्रीमती सुषीला कुमारी जी की श्रद्धांजली एवं षोक सभा का आयोजन रखा गया, इसमें कीकाणी – लालाणी व्यास, ओझा, रंगा बिस्सा, किराडू, चूरा, हर्श, आचार्य आदि व्भििन्न जाति के लोग आनंद भवन में पूर्व राजमाता श्रीमती सुषीला कुमारी जी की श्रद्धांजली एवं षोक सभा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर नारायणदास व्यास ने पूर्व राजमाता श्रीमती सुषीला कुमारी जी का आकस्मिक निधन से षहर परकोटे के अन्दर की जनता अपने को अकेला महसूस कर रही हैं, स्व. राजमाता (दाता) बीकानेर के पुश्करणा जाति के कन्याओं के होने वाले सामूहिक सावे का विषेश ध्यान रखती थी। रामलाल व्यास ने कहा राजमाता सभी को साथ रखकर समाज की कार्यषैली का निर्वाह करवाती थी । लालाणी व्यासो की और से बल्लभ काकोसा ने राजमाता के जाने से पुश्करणा समाज को बडी क्षति होना बताया, भारतीय लधु पंचागकर्ता पं. अषोक बिस्सा ने राजामाता द्वारा किये कार्या पर विषेश प्रकाष डालते हुए बताया कि उक्त पंचाग 2006 में राजमाता द्वारा विमोचन किया गया था, रंगा बिस्सा पंचायती के ओर से गिरिराज बिस्सा ने राजमाता की मृत्यु को बड़ी क्षति बताई, जिला उधोग संघ के सचीव विरेन्द्र किराडू ने राजमाता के ट्रस्ट द्वारा मरीजो को इलाज के लिए दीजाने वाली सहायता राषि के बारे में प्रकाष डाला। पं. जुगल किषोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा ने राजमाता के निधन को क्षतिपूर्ण बताया और कहा की हमारी मां की तरह उनसे रिष्ता था। राधाकिसन हर्श ने कहा राजमाता सभी को एक जेसा स्नेह देती थी। भागीरथ आचार्य ने कहा राजपरिवार का सदस्य आज भी पुश्करणा के साथ अच्छा व्यवहार करता हैंे । पं. मखण लाल व्यास ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी। श्रद्धांजली सभा में आये हुए पं. राजेन्द्र किराडू, पं. सुषील किराडू, पं. कपिल ओझा, श्रीनाथ रंगा, गिरीराज रंगा, अषोक रंगा, सीताराम , मांगीलाल व्यास, महेष चुरा, सोम व्यास, काला महाराज, जूनागढ़ के देवी द्वारे के पुजारी लव देरासरी, सन्नूलाली, पं.सुषील व्यास, पं.ओम प्रकाष, विडियोग्राफरकर्ता बिरजू बिस्सा आदि ने राजमाता के चित्र पर फूल चढाए। पूर्व षहर बीकानेर कांग्रेस अध्यक्ष जर्नादन कल्ला ने अपनी असवस्था के कारण फोन पर ही श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेष्वर लाल व्यास ने किया।

Author