बीकानेर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति लुणकरनसर द्वारा आदिवासी दिवस के मौके पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया । राजकीय शारदे बालिका छात्रावास में राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया गौरतलब है कि छात्रावास में अध्यनरत छात्राओं में पूजा मुर्मू आदिवासी समाज से भी है जो गौरव की बात है मुर्मू का इस दौरान छात्राओं द्वारा अभिनंदन भी किया गया। पैनल सदस्य पीएलवी श्रेयांस बैद ने सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी व कहा की हमारी राष्ट्रपति भी आदिवासी समाज से आती है । आदिवासियों का समृद्ध इतिहास रहा है आदिवासी विविध ज्ञान विभिन्न संपदाओं और अनेक सभ्यताओं को आज भी सहेजे हुए हैं । इस दौरान छात्राओं के आई फ्लू से पीड़ित होने पर बैद द्वारा छात्राओं को चश्मे उपलब्ध करवाए गए व चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर आंखों की जांच के लिए आग्रह किया गया।।
दूसरी ओर राजकीय छात्रावास में भी छात्राओं को आदिवासी दिवस पर जानकारी दी गई वह नशे से बचाव व नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाया गया।