
बीकानेर,जिला स्तरीय क्लासिक जूनियर ओर सब जूनियर मास्टर पावर लिफ्टिंग की ट्रायल स्थानीय जिम द पावर हैडक्वाटर जिम नथूसर गेट के बाहर r b.am स्कूल के पास में दिनांक 20/3/2025 को रखी गई है जिसमें चयनित खिलाड़ी दिनांक 30 से 31 मार्च 2025 को धौलपुर में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर ओर जूनियर क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे सभी खिलाड़ी अपने साथ ओरिजनल और फोटो कॉपी 10th की मार्कशीट और आधार कार्ड लेके आए बॉडी वेट सुबह 8 से 10 होगा यह जानकारी कोच आशीष ओझा ने दी है