Trending Now




बीकानेर,सरकारी स्कूल के पास शराब का ठेका खोलने पर मोहल्ले वासियों में आक्रोश फैल गया है। आज नागरिकों ने शराब ठेका बंद करवाने की मांग को लेकर ठेके के पास ही जबरदस्त प्रदर्शन किया और ठेका खोलने की अनुमति देने वाले आबकारी निरीक्षक और आबकारी अधिकारी को निलंबित करने की मांग की। यह ठेका चौखूंटी पुलिया ,कमला कॉलोनी के पास खोला गया है। कमला कॉलोनी में इस ठेके से मात्र कुछ ही फर्लांग की दूरी पर सरकारी स्कूल है ।

कमला कॉलोनी और चौखूंटी क्षेत्र के लोगों ने आज पुलिया के पास सड़क पर जाम लगा दिया।
सरकारी स्कूल के पास ठेका नहीं खोला जा सकता, ऐसे नियम बने हुए हैं इसके बावजूद यह ठेका खोला गया। लोगों का कहना है कि इस ठेके को खोलने की अनुमति किस नियमों के आधार पर दी गई या क्या कोई आबकारी नीति के नियमों में परिवर्तन किया गया है । यदि नियमों में परिवर्तन किया गया है तो उसका खुलासा किया जाए अन्यथा इस ठेके को यहां से तुरंत हटाया जाए। लोगों ने ठेका खोलने के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नागरिकों का कहना था कि यहां ठेका खुलने से आने जाने वाली बालिकाओं पर बुरा असर पड़ेगा तथा यहां हर समय समाज कंटको का जमावड़ा बना रहेगा। जब तक इस ठेके को बंद नहीं किया जाता तब तक यहां धरना जारी रहेगा।

Author