Trending Now












बीकानेर,गजनेर के पास चांडासर गांव में 600 बीघा गोचर भूमि वीरान पड़ी थी उसमें वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरू किया है और शीघ्र ही गांव के लोग मिलकर के कुछ प्रशासनिक मदद लेकर के सारी गोचर भूमि पर तारबंदी करवाएंगे उसके बाद गोचर में वृक्षारोपण में घास लगाने की भी तैयारी की जा रही है 51 पेड़ लगा करके इसका शुभारंभ किया वृक्षारोपण करने वालों में खेमाराम माली नंदकिशोर माली के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया संपत लाल सोलंकी रेवत राम सोलंकी ओम सिंह बाबूलाल बलाइच विनोद नायक सवाई सिंह चावड़ा सियाराम जयपाल मदनलाल मेघवाल पूजा गहलोत तुलसी देवी आदि लोगो ने किया वृक्षारोपण भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि 7 तारीख को सुजानदेसर गोचर भूमि में विशाल स्तर पर वृक्षारोपण का सभी ब्लॉकों के अंदर कार्यक्रम होगा इसमें बीकानेर जिला कलेक्टर यूआईटी सेक्रेटरी एवं कई प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे कई सरकारी स्कूलों के बच्चे भी सुजानदेसर गोचर भूमि के अंदर कल वृक्षारोपण करने के लिए आएंगे जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक भटृड स्कूल बंटिया गर्ल्स स्कूल और कई अन्य स्कूलों है के बच्चे भी भाग लेंगे,,

Author