Trending Now












बीकानेर,मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन के पौधरोपण कार्यक्रम की कड़ी में आज मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन के द्वारा पेमासर राजकीय विद्यालय में पौधों का वितरण करवाया गया है
फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी के निर्देशन में तुलसी,मोगरा, गुलाब, चाँदनी व फुलवारी इत्यादि के पोथे फ़ाउंडेशन द्वारा स्थापित आशियाना पौधगाह में तैयार कर वितरण का कार्य किया गया है। फ़ाउंडेशन की महासचिव श्रीमती नीलम बेनीवाल द्वारा
पर्यावरणीय समस्याएं जैसे प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन,ओज़ोन परत डैमेज कंट्रोल इत्यादि के बारे में छात्र छात्राओं को समझाया गया और आज मनुष्य को अपने जीवनशैली के बारे में पुनर्विचार के लिए प्रेरित कर के अब पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण प्रबंधन की आवश्यकता बहुत महत्वपूर्ण हैं हमें वृक्षा रोपण के कार्य को विश्व पर्यावरण दिवस तक ही सीमित नहीं रखना होगा इसे साप्ताहिक पर्व के रूप में मनाकर वृक्षा रोपण करना होगा, मेरा मानना है कि पर्यावरण के सभी घटकों में पेडों की महत्वपूर्ण भूमिका है।यह धरती के आभूषण भी हैं, आओ हम सब संकल्प लें, सतत वृक्षा रोपण करें। ओज़ोन दिवस पर प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप पौधे भेंट किये हैं और विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं को भी 250 पौधों का वितरण किया गया।

Author