
बीकानेर,भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी), बीकानेर में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम, महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें नीम, सहजन, अशोक, बरगद सहित लगभग 100 पौधे लगाए गए। इस पौधरोपण कार्यक्रम में एनआरसीसी के समस्त स्टाफ, महावीर इंटरकांटिनेंटल के पदाधिकारीगण तथा अरावली वेटरनरी कॉलेज, सीकर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर केन्द्र के निदेशक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय अभियान की सराहना करते हुए इसे समय की मांग बताया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारा वह निःस्वार्थ साथी है, जो प्रकृति से हमारा आत्मिक जुड़ाव स्थापित कर न केवल तनावमुक्त वातावरण प्रदान करता है, बल्कि समय के साथ स्वयं में परिवर्तित होकर हमें छाँव, फल-फूल, लकड़ी और जीवनदायिनी वायुमंडलीय संतुलन भी देता है। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि वृक्षारोपण को केवल प्रतीकात्मक गतिविधि के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि पर्यावरण संरक्षण कोई एक दिवसीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सतत और सामूहिक प्रयास है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता आवश्यक है।
इस अवसर पर महावीर इंटरकांटिनेंटल के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नरेश गोयल ने एनआरसीसी के साथ पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ने का गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि पौधारोपण जैसे अभियान द्वारा हम प्रकृति का भलीभांति संरक्षण कर सकते हैं, यह न केवल हमारी शारीरिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं बल्कि इसके माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन की सार्थकता को भी सिद्ध कर सकता है। इस दौरान संस्था के राजेन्द्र जोशी, वरिष्ठ साहित्यकार ने कहा कि यदि हम प्रकृति को बचा सकेंगे तो व्यक्ति का स्वास्थ्य स्वत: ही ठीक रहेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.एस.सी.मेहता, प्रभागाध्यक्ष, आईसीएआर-एनआरसीई, बीकानेर ने इस अवसर पर कहा कि पौधारोपण कर उसकी नियमित देखभाल अत्यंत महत्वपूण है तथा रोपित पौधे को जीवित रखना हमारा नैतिक दायित्व भी होना चाहिए।
एनआरसीसी में आयोजित इस संयुक्त पौधारोपण कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक डॉ.एस.के.घोरुई, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अखिल ठुकराल, गजेंद्र सिंह राठौड़, डॉ. पूजा मोहता, पूर्णचंद राखेचा, पूनम चन्द सुराणा, प्रसन्नकुमार, भूपेन्द्र, महावीर, संजय कोचर, ताराचन्द सैनी, वेद प्रकाश, राजकुमार, कल्याणराम आदि ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। एनआरसीसी की चरागाह एवं पशु पोषण इकाई (जी.एफ.यूनिट) की प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ.प्रियंका गौतम ने एनआरसीसी के समस्त स्टाफ एवं महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के प्रति इस पौधारोपण कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। केन्द्र के दिनेश मुंजाल, पीआरओ एवं मनजीत सिंह द्वारा इस अभियान को सफल बनाने हेतु विशेष योगदान दिया गया।