Trending Now












बीकानेर,अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष में 28 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा 2010-13 बैच की श्रीमती ज्योति स्वामी (असिस्टैंट प्रोग्रामर एस पी मेडिकल कॉलेज बीकानेर) द्वारा गया वृक्षारोपण किया। श्रीमती ज्योति स्वामी द्वारा 30 वृक्ष भेंट किए गए, परिसर में कुल 51 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ ओ पी जाखड़ , डाॅ मनोज कुडी व SAC कोर्डिनेटर डाॅ अंकुर गोस्वामी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। महाविद्यालय के विद्यार्थी गणों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया।प्राचार्य डॉक्टर ओ पी जाखड ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का महत्व विद्यार्थियों के साथ साझा किया। डॉक्टर मनोज कुडी ने बताया कि महाविद्यालय में ऐसे वृक्षारोपण के कई कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते हैं। डॉ अंकुर गोस्वामी ने छात्र गतिविधि समिति के सभी छात्रों को उनके प्रकृति के प्रति सम्मान को अनवरत बनाये रखने के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम का आयोजन स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के विद्यार्थी गण कुसुम सिहाग, अभिषेक सिंह भाटी, यशवर्धन आचार्य, नवीन सिंह, जयदीप सिंह, दक्षराज सिंह राठोड व पूरव गहलोत द्वारा किया गया।

Author