Trending Now

बीकानेर,गोचर भूमि में किया वृक्षारोपण भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि दूसरे चरण के वृक्षारोपण अभी पौधारोपण शुरू किया गया है जो 40 डिग्री से कम तापमान में कई किस्म के पौधे हैं वह लगते हैं जिनको अब लगाने का कार्यक्रम शुरू किया है वृक्षारोपण का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे देवाराम सैनी के कर कमलों से शुभारंभ हुआ देवाराम सैनी हाल ही में आर ए एस से IAS बने हैं देवाराम सैनी ने गोचर नगर विकास न्यास के ब्लॉक भूमि में हो रहे विशाल वृक्षारोपण का पूरे का अवलोकन किया जिसमें नगर विकास न्यास नगर निगम बीकानेर वन विभाग ने करीब 2 लाख से ढाई लाख पेड़ लगाने हैं और नेपियर घास भी लग रही है सैनी ने बताया कि बीकानेर में पूरे राजस्थान का एक मॉडल तैयार हो रहा है गोवंश पशुओं के लिए हर समय घास उपलब्ध रहेगी और बहुत बड़ा ऑक्सीजन हब बन रहा है वृक्षारोपण में तुलसीराम गहलोत ताराचंद गहलोत निमेश सुथार दुलीचंद गहलोत कमल भाटी आदि लोग उपस्थित थे

Author