Trending Now




बीकानेर,डूंगर महाविद्यालय इकाई अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा के द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। शिक्षक संगठन के इस कार्यक्रम को प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ दिग्विजय सिंह जी के निर्देशन में डूंगर महाविद्यालय इकाई के द्वारा आयोजित किया गया प्रदेश संगठन मंत्री डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया कि यह शिक्षक संगठन शिक्षकों के हित के साथ समाज के हित के लिए भी कार्य करता है समाज में सभी स्वस्थ और निरोगी रहें। इस हेतु स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता है। अतः संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष जुलाई माह में एक शिक्षक एक वृक्ष कार्यक्रम विगत 5 वर्षों से चल रहा है। डॉ सिंह ने बताया कि राजस्थान के प्रत्येक महाविद्यालय की इकाई इस कार्यक्रम के अंतर्गत अपने सदस्यों से प्रति वर्ष एक वृक्ष लगाने का आह्वान करती है। साथ ही प्रत्येक वृक्ष पूर्ण रूप से पुष्ट हो इस हेतु समग्र व्यवस्था कर पौधे की पूर्ण देखभाल की जाती है। पानी खाद आदि की समग्र व्यवस्था स्थानीय इकाई के द्वारा आपसी सहयोग से की जाती है। इकाई प्रभारी के रूप में डॉक्टर नरेंद्र कुमावत ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में कुल 25 पौधों का रोपण किया गया जिनमें अशोक, पीपल बड, नींबू, अमलतास, जामुन, आम आदि विभिन्न प्रजातियों के स्वास्थ्य वर्धक पौधों का रोपण किया गया जो मनुष्य को स्वस्थ बनाने में सहायक हैं। इन सभी पौधों में औषधीय गुण विद्यमान हैं, अतः यह आने वाली पीढ़ी के लिए एक वरदान साबित होंगे। राजकीय महाविद्यालय नोखा के आचार्य डॉ प्रकाश आचार्य ने कहा कि वृक्ष लगाने से पूर्व वृक्ष से आग्रह करना चाहिए कि वह अच्छी तरह से पुष्टहो और अपना पूर्ण स्वरूप प्राप्त कर सबके लिए हितकारी बने। वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रदेश कारिणी के सदस्य डॉक्टर शशीकांत, डॉ उज्ज्वल गोस्वामी तथा स्थानीय इकाई के सदस्य उपस्थित रहे तथा सभी ने एक एक वृक्ष गोद लेकर उसकी पूर्ण देखभाल करने की शपथ ली।

Author