
बीकानेर। शहर के उपनगर सुजानदेसर ट्रीटमेंट पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। सुजानदेसर की रोही में स्थित ट्रीटमेंट का बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया । हादसा इतना भीषण था कि वह कार्यरत दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बॉयलर फटने के कारण तेज धमाका हुआ। जिससे एकबारगी आसपास हड़कंच मच गया। सूचना पर गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत, बचाव कार्य शुरू किया । थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई। ट्रीटमेंट प्लांट पर गैस होज में गैस टेस्टिंग का काम चल रहा था इस दौरान यह हादसा हो गया। होज की छत पर दो काम कर रहे थे। इस दौरान बॉयलर फटा और गैस होज बिखर गया। जिससे वहां तैनात दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस फिलहाल मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।