Trending Now

बीकानेर,जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर के मुख्य प्रथम भवन  की लाइन में फाल्ट आ जाने और एक फेस उड़ जाने के कारण आज सुबह से ही बिजली गुल रही। जिससे सभी वाहन संबंधी कार्य अटक गए।बिजली नही होने के कारण इंटरनेट सेवा भी बाधित रही।
हालांकि विभाग में जनरेटर की सुविधा होने के कारण जनरेटर से कुछ समय बिजली सप्लाई चली। लेकिन देर शाम तक बिजली लाइन को दुरुस्त नहीं कराया गया।
जानकारी अनुसार विभाग में सुबह एक सीज किया हुआ ट्रक जिसमे कोई ऊपरी हाइट तक एक मधीन लदी हुई को लाया गया,इस मशीन से टकराकर बाहर की तरफ कुछ तार झूलने लगे और एक फेस खराब होने से शायद आधे भाग की लाइट चली गई जो देर शाम तक ठीक नही हुई।
इधर आरटीओ डीटीओ सहित प्रमुख अधिकारी भी दोपहर तक अपनी सीट पर नही थे।
तो विभाग में वाहन ट्रांसफर,चालान शाखा,परमिट शाखा,कर शाखा से संबंधित सभी काम प्रभावित हुए और पब्लिक परेशान रही।

Author