Trending Now












बीकानेर, परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बुधवार को देशनाेक स्थित करणी माता के मंदिर में दर्शन किए तथा प्रदेश में खुशहाली एवं अमन-चैन की कामना की। इस अवसर पर मंदिर प्रन्यास द्वारा उनका स्वागत किया गया। करणी मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने उन्हें करणी माता का साहित्य व फोटो भेंट किया तथा मंदिर के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने करणी माता मंदिर के अलावा नेहडी माता मंदिर में भी दर्शन किए तथा करणी पैनोरमा का अवलोकन किया।
इस दौरान पार्षद चंडीदान, करणी माता मंदिर ट्रस्टी छैलूदान, पार्षद सहस्त्रकरण दान, सीता दान चारण, जगदीश दान, मूलचंद जोशी, नारायण दान चारण आदि मौजूद रहे।
*सर्किट हाउस में किया मंत्री का अभिनंदन*
परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का सर्किट हाउस में स्वागत किया गया। इस दौरान यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, सुनीता गौड, आनंद जोशी, राहुल जादूसंगत, डॉ. मिर्जा हैदर बैग, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश मारू, जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, इंटक नेता हेमंत किराडू, पार्षद मनोज किराडू, ललित जावा, जयदीप सिंह जावा आदि उपस्थित रहे।
*स्टीकर बिक्री अभियान के तहत मंत्री के लगाया स्टीकर*
भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस सप्ताह पर स्काउट गाइड संगठन के आर्थिक सुदृढ़ीकरण एवं विभिन्न आपदाओं के लिए राहत कोष के अंतर्गत जारी स्टीकर बिक्री अभियान के तहत परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को स्टिकर लगाया गया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 7 नवंबर को पूरे देश में स्काउट गाइड संगठन के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्टीकर फ्लैग बिक्री के माध्यम से संगठन का आर्थिक सुदृढ़ीकरण एवं विभिन्न आपदाओं के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कोष का निर्माण किया जाता है। जिले में स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा एवं विभिन्न विद्यालयों के माध्यम से स्टीकर बिक्री कर राशि एकत्रित की जाएगी। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, गंगाशहर प्रधान भवानी शंकर जोशी एवं रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

Author