
जयपुर।राजस्थान सरकार ने लंबे समय बाद ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगाए बैन को हटा दिया है। ट्रांसफर के लिए कर्मचारियों से अब ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। ट्रांसफर से बैन 14 जुलाई से 14 अगस्त तक हटाया गया है। कर्मचारियों को ट्रांसफर के लिए आवेदन प्रशासनिक सुधार विभाग की वेबसाइट पर करना होगा। विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक, सरकार ने 30 सितम्बर 2019 को ट्रांसफर पर बैन लगाया था। इसके बाद मार्च 2020 से कोरोनाकाल आने के बाद सभी गतिविधियां अस्त-व्यस्त हो गई थीं। सितम्बर-अक्टूबर में विधायकों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों की मांग को देखते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग से बैन हटाने पर विचार किया गया था। इसके लिए सेकेंड ग्रेड और थर्ड ग्रेड टीचर से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे गए थे, लेकिन अक्टूबर में नगर निगम चुनाव, नवंबर में कोरोना की पहली लहर और जनवरी, फरवरी में निकाय और पंचायत चुनावों के चलते ट्रांसफर से बैन नहीं हट सका।
फरवरी-मार्च में उठाई थी मांग
मार्च में कोरोना का असर कम होने के बाद विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने की मांग उठाई। इधर, कर्मचारी संगठनों का भी इसको लेकर सरकार पर दबाव बनने लगा। अप्रैल आते-आते कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे। अप्रैल-मई में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद सभी मामले ठण्डे बस्ते में चले गए। अब जब दूसरी लहर का असर खत्म होने लगा है, तो सरकार ने बैन पर से पाबंदी हटा दी।
शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए अलग से जारी होगा कैलेंडर
- प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने राजकीय कर्मचारियों, निगम, मंडलों और स्वायत्तशासी संस्थाओं का उल्लेख तो आदेश में किया है, लेकिन शिक्षकों को लेकर इसमें कोई उल्लेख नहीं है। ऐसे में थर्ड ग्रेड, सेकेंड ग्रेड टीचरों के तबादले कब से होंगे, इसको लेकर शिक्षा विभाग अलग से कैलेंडर जारी करेगा। शिक्षा निदेशालय के शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि जल्द ही विभाग की ओर से कैलेंडर जारी किया जाएगा।