बीकानेर,वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज), हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में “पशु उत्पादों में मूल्य संवर्धन: पोषण सुरक्षा और पशुधन अर्थव्यवस्था की ओर एक रास्ता” विषय पर सोमवार से ऑनलाइन मोड पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. हेमन्त दाधीच ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान देश के ख्याति प्राप्त आई.सी.ए.आर. इंस्टीट्यूट एवं विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ पशु उत्पादों के मूल्य संवर्धन के विभिन्न पहलुओं पर पशुचिकित्सकों, प्रसार कार्यकर्ताओं, वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों को व्याख्यान प्रदान करेंगे। जिनमें पशु अपशिष्ट प्रबंधन और मूल्य संवर्धन, भेड़ और खरगोश उत्पादन मांस प्रसंस्करण, खाद्य सुरक्षा, मार्केटिंग आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किये जायेंगे। देश भर के विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे है। प्रो. दाधीच ने बताया कि ने बताया कि देश में दुग्ध-मांस से बने उत्पादों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ी है। इन उत्पादों के विपणन से देश की अर्थव्यवस्था को भी संबल मिला है। हमें पशुउत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक स्तरों को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता निर्धारण पर भी ध्यान देना होगा। ताकि ये उत्पाद स्वास्थ्य की दृष्टि से एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विपणन की दृष्टि से सही साबित हो सके। पशु उत्पादों के मूल्य संवर्धन की विभिन्न तकनीकों एवं नवीन ज्ञान को समझ कर पशुपालक एवं इण्डिस्ट्री से जुडे़ लोग रोजगार का सर्जन कर सकते है। राष्ट्रीय संस्थान मैनेज हैदराबाद के उप-निदेशक डॉ. साहजी फंड ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पशुधन उत्पादन प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवीन शोधो, उन्नत तकनीकों को जानने का मौका मिलेगा। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम देश के विभिन्न संस्थानों पर भी चलाए जा रहे है ताकि शोधार्थी, शिक्षक एवं संबन्धित व्यवसाय से जुड़े लोगो को इसका फायदा मिल सके। कार्यक्रम का समन्वय मैनेज हैदराबाद की सुश्री रेखादास एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. देवीसिंह ने किया। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्ट, शिक्षक एवं विद्यार्थी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
Trending Now
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी